Manav Sampada Portal 2024 : भारत सरकार द्वारा डिजिटल करण बहोत ही आगे बढ़ रही भारत के हर नागरिक को डिजिटल युग में लाने के लिए सभी योजना और सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। आने वाले समय में सभी सेवाए ऑनलाइन की जायेगी । सभी सेवाए एक ही जगह पे मिल जाए इसी लिए मानव संपदा पोर्टल की शरुआत की है। इसी लिए आज हम बताएंगे इस लेख में सभी जानकारी हिंदी में । आपको इस लेख में ए Manav Sampada Portal क्या है ? इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य, लाभ और रजिस्ट्रेशन कैसे कर पाएंगे सभी माहिती आपको इस लेख में मिलेगी ।
अगर आप जानना चाहते हैं की ehrms.upsdc.gov.in क्या है तो कृपया इस आर्टिकल को पढ़ना होगा जो हमने हिंदी भाषा में लिखा हैं ।
Manav Sampada Portal 2014 ehrms.upsdc.gov.in
हम जानते इस नए मानव सम्पदा पोर्टल से अब सभी अधिकारी या स्कूल के कर्मचारिओ को अब छुट्टी लेने के लिए इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब यूपी के सभी शिक्षण कर्मचारी को आवेदन करना होगा तभी आपका छुट्टी मंजूर किया जाएगा । हम आपको इस लेने मानव संपदा पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करके छुट्टी लेने की प्रक्रिया भी बताने वाले हैं । इसके अलावा सर्विस बुक, रखरखाव जैसी और भी सुविधा दी गई है और कर्मचारी को और आसानी से सभी माहिती मिल पाएगी ।
- चाइल्ड केयर लीव
- मेटरनिटी लीव
- मिसकैरेज अली
- कैजुअल लीव
- मेडिकल लीव
UP Manav Sampada Portal । यूपी मानव संपदा पोर्टल
योजना | मानव संपदा पोर्टल |
राज्य | उतर प्रदेश |
लाभ | ऑनलाइन छुट्टी |
लाभार्थियों | राज्य के कर्मचारी |
आवेदन | ऑनलाइन |
वेबसाइट | ehrms.upsdc.gov.in |
Manav Sampda Portal Objective । मानव संपदा पोर्टल का उद्देश्य
ए एक सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी के हित के लिए नया पोर्टल बनाया गया है । इस मानव संपदा पोर्टल द्वारा कर्मचारियों को अपनी छुट्टी की सभी जानकारी इस ehrms.upsdc.gov.in पोर्टल पर प्राप्त हो जाएगी । अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ही सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे । जिससे कर्मचारियों का समय बरबाद होने से रुक जायेगा । Manav Sampada Portal में सरल भाषा में सब माहिती पा सकते हैं। इस पोर्टल द्वारा सरकार के पास भी सभी जानकारी प्राप्त कर के रिकॉर्ड बनाने में आसानी होगी और उसका भी समय बच जायेगा । हम जानते कभी कभी घर बैठे ही छुट्टी की जरूरत होती है ऐसे वक्त ए पोर्टल मददगार साबित होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है समय और पैसा बचाना और सभी जानकारी एक पारदर्शिता रहे ।
Manav Sampada Service Book
EHRMS Manav Sampada Portal में क्या मिलेगा
हमने नीचे बताया है की इस नए UP Manav Sampada Portal के जरिए आपको क्या क्या सेवाए ऑनलाइन मिलेगी ।
- जीआईएस
- टीए बिल
- अप्लाई फॉर कार एडवांस
- ट्यूशन फीस
- अप्लाई एलटीसी एडवांस
- अप्लाई फॉर अकोमोडेशन (हाउस एलॉटमेंट)
- एनओसी फॉर फॉरेन विजिट
- रिक्विजिशन फॉर कंस्यूमेबल
- मेडिकल रीइंबर्समेंट
- चिल्ड्रन एजुकेशन
- इश्यू जीपीएफ नंबर
- अप्लाई फॉर जीपीएफ एडवांस विड्रोल
- अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
- डीएल एनकैशमेंट
- अप्लाई एचबीए
- एनओसी फॉर हायर स्टडीज
- अप्लाई फॉर ब्रीफकेस/लेडीस बैग
- टेलीफोन reimbursement
- न्यूज़ पेपर reimbursement
- ट्रांसफर रिक्वेस्ट
Manav Sampada Portal Benifits । UP मानव संपदा पोर्टल के लाभ
इस नए पोर्टल द्वारा उतरप्रदेश के सभी सरकारी विभागो के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल के अनेक सारे फायदे और लाभ है तो आज हम मुख्य लाभ के बारे में बात करेगे ।
- उत्तरप्रदेश के सभी कर्मचारी को छुट्टी लेने के लिए ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होगी ।
- कोई भी सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर पाएगा ।
- इसके अलावा सभी विभाग को पूरी जानकारी इस एक ही पोर्टल पर मिल जायेगी ।
- इस पोर्टल की खास बात है की सभी का समय और पैसा बच जायेगा।
- इस मानव संपदा पोर्टल अभी UP के लिए ही बनाया गया है और पूरे यूपी के कर्मचारिया लाभ ले सकते हैं।
Manav Sampada Portal Eligibility । UP मानव संपदा पोर्टल के लिए पात्रता
- उतर प्रदेश के स्थाई रहने वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
- अगर आप कोई भी सरकारी विभाग में कर्मचारी हे तो आप लाभ ले सकते हैं।
- इस पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए कर्मचारी होना जरूरी है।
- छुट्टी लेने के लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर अपना राजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
छुट्टी के लिए Manav Sampada Portal में आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले तो आपको अधिकारी वेबसाइट [ मानव संपदा पोर्टल] पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज दिखाई दे रहा होगा।
- इस होम पेज पर आपको eHRMS Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और उसमे एक फॉर्म दिखेगा ।
- अब आपको अपना डिपार्टमेंट पूछा जायेगा इसके बाद अपना पासवर्ड और केप्चा डाले ।
- आपका लोग इन होने के वक्त एक OTP भेजा जाएगा अपने मोबाइल में उसकी जांच करे ।
Manav Sampada Portal Official Website
Yojana | Manav Sampada |
Website | ehrms.upsdc.gov.in |
Q1: मानव संपदा पोर्टल क्या है?
Ans: ए एक कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया गया है।
Q2: Manav Sampada Portal के क्या फायदे हे?
Ans: घर बैठे ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q3: Manav Sampada Portal में क्या क्या लाभ मिलेगा ?
Ans: इसके अंदर आपको छुट्टी, सर्विस बुक इत्यादि आसानी से मिल जायेगा।