PM Van Dhan Yojana 2024: हमारे भारत में वनों का विनाश दिन भर बढ़ता जा रहा हैं। उसको कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा नई नई योजनाएं चलाई जा रही है। इस योजना में वनों का रक्षण करने के लिए भारत सरकार द्वारा आदिवासियों को अपने विस्तार में वन बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिसका नाम हे PM Van Dhan Yojana जिसके अंतर्गत वृक्षों की वृद्धि की जायेगी ।
इस वन वृद्धि के कारण पर्यावरण और वातावरण शुद्ध बनेगा । और इस वन घन योजना के कारण आदिवासी समाज अपना जीवन गुजारा भी कर पाएंगे । आज हम इस प्रधानमंत्री वन घन योजना के बारे में आपको संपूर्ण माहिती हिंदी में बताने वाले तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। और इस योजना के लिए आप आवेदन भी कर पाएंगे ।
PM Van Dhan Yojana 2024
योजना : प्रधानमंत्री वन धन योजना
राज्य : समग्र भारत
विस्तार : आदिवासी वन विस्तार
लाभ : आर्थिक सहायता
लाभार्थी : जनजाति/ आदिवासी
आवेदन : ऑफलाइन
PM Van Dhan Yojana । पीएम वन धन योजना 2024
भारत सरकार द्वारा इस पीएम वन घन योजना को 2018 के समय में शुरू की गई थीं। आदिवासी क्षेत्र वन विभाग द्वारा इस योजना का पालन किया जाएगा। जंगलों में वन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। वन धन योजना द्वारा आदिवासी समुदाय को आर्थिक सहायता भी मिलेगी । सरकार द्वारा सभी चीज वस्तु भी आदिवासी को वन धन योजना के लिए दी जाएगी।
PM Van Dhan Yojana के अंतर्गत भारत सरकार पूरे भारत में वन धन केंद्र की शरुआत करेगी । भारत सरकार द्वारा कुछ 50,000 वन धन योजना केंद्र खोलने का लक्ष्य है। हर केंद्र पर 300 के आसपास सहायक लोगो को भी रखा जाएगा । ए सभी सहायक वनों का उत्पादन और वृद्धि करने में मदद करेगे और सहायक भूमिका का भाग बनेंगे ।
PM Van Dhan Yojana Objective । पीएम वन धन योजना का उद्देश्य
आज हम अहा आपको इस योजना के बारे में बात करते हुए इस वन धन योजना के उद्देश्य के बारे में भी बताएंगे की आदिवासी समाज में आवक का सत्रोत बढ़ाने के लिए वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाए । हम जानते है ही के आज कल वनों को काटा जा रहा रहा हैं। इसकी वजह से आदिवासी समाज के लोगो की आवक कम होती जा रही हैं। और इनके साथ साथ हमारी प्राचीन कलाए भी लुप्त होती जा रही है उनको रोकने के लिए ए प्रधानमंत्री वन धन योजना की शरुआत की गई हैं।
वन को बढ़ावा करने के लिए अब सरकार आदिवासी समुदाय को आर्थिक सहायता भी करेगी। आदिवासी समुदाय के लिए इस योजना आवक का स्त्रोत भी बनेगी । इस वन के जरिए आदिवासी कुछ जरूरी या कलात्मक वस्तुएं बनायेगे और वह वस्तु बाजार में बेचेंगे तो वहा से कुछ आवक प्राप्त होगी । कुछ अच्छी कलात्मक चीजों को प्रदशित करने के लिए भी रखा जायेगा वहा से भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
PM Van Dhan Yojana Eligibility । पीएम वन धन योजना के लिए पात्रता
- भारत का स्थाई रहवासी या नागरिक होना चाहिए।
- आदिवासी समुदाय या जनजाति क्षेत्रीय रहवासी होना जरूरी हैं।
- वन विस्तार में रहते है उसको ही लाभ मिलेगा ।
- वन संगठन केंद्र के साथ जुड़ा होना बहोत जरूरी है
PM Van Dhan Yojana Document । पीएम वन धन योजना के लिए डॉक्यूमेंट
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
- बैंक अकाउंट
PM Van Dhan Yojana Official Website
How To Apply PM Van Dhan Yojana 2024
प्रधान मंत्री वन धन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया हमने नीचे बताई गई हैं आप आवेदन करने के लिए नीचे पढ़े ।
सबसे पहले तो आपको अपनी राज्य की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
वहा से आपको पीएम वन धन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा ।
डाउनलोड करने के बाद उसमे दी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे।
पूरा फॉर्म भर जाने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी साथ में जोड़े ।
साथ में अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है।
अब आपको अपना फॉर्म अपनी नजदीकी वन धन योजना केंद्र पर जमा करवाना होगा ।
अगर आप काबिल है तो आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।